Home > भा.खे.प्रा. स्टेडिया > डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर

Dr. SPM Swimming Pool Complex

1982 में आयाजित ऐशियाई खेलों के आयोजन के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर का निर्माण किया गया । आगामी 2010 राष्ट््रमंण्डल खेलों के लिए मौजूदा तरणताल परिसर का उन्नयन किया गया  तथा विश्व स्तरीय जल क्रिड़ा क्रियाक्लापों के लिए अपेक्षित अन्र्तराष्ट््रीय मानकों को पूरा करते हुए आर्ट सुविधाओं की नवीनतम स्थिति के साथ नवीकरण किया गया । 5000 दर्शकों की बैठने की कुल क्षमता के साथ इस स्टेडियम में 150 एम ग130 एम पाट के साथ सबसे बड़ा कोहेस्ट््रेंड, सांस लेने योग्य , अण्डाकार आकार की एल्यूमिनियम की छत है जो विश्व में अपने तरह की एकमात्र छत है इस  स्टेडियम में अन्य बहुउद्देशीय क्रियाक्लापों लिए लेगेसी अवधि के दौरान मेजबानी की जाएंगी । यह स्टेडियम देश मे सबसे बड़ा जलीय स्टेडियम है जिसमें ओलम्पिक स्तरीय रेसिंग एवं एक छः लेन वार्मअप के साथ डाईविंग पूल है । इस स्टेडियम के निर्माण कार्य का भारतीय खेल प्राधिकरण के सरंक्षण में भारत सरकार की प्रिमियर निर्माण एजेंसी केन्द्रिय निर्माण कार्य विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया गया.

भूमि क्षेत्र

:

12.3 एकड़

प्रकार

:

नये ग्लास मुखौटे एवं खड़ी सीम छत के साथ के साथ एयर कंडीशंड इंन्डोर स्टेडियम

बैठने की क्षमता

:

5000 फिक्सड सीट

कुल फ्लोर क्षेत्र

:

10,000 स्कवायर मी

प्रवेश/निकास

:

प्रथम फलोर तल स्तर तक 2 रेम्प, सीढ़ियों रहित एवं लिफ्ट

स्कोर बोर्ड

:

ईलेक्ट््रोनिक्स स्कोर बोर्ड एवं वीडियों स्करीन

खेल विधाएं

:

डाईविंग, रोलर स्केटिंग, तैराकी, वाॅलीबाल, वाटर पोलो, स्वस्थता केन्द्र

लाईट एवं पी सिस्टम

:

खेल लाईट एवं केटवाक से लटकन पीए सिस्टम

बाधा मुक्त प्रवेश

:

प्रवेश एवं उपलब्ध सुविधाएं

 

  • नया 50 मी. वार्म अप पूल(6 लेन)
  • दर्शकों, वीआईपी, एथेलीट, मीडिया, एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए अन्र्तराष्ट््रीय स्तर की सुविधाएं
  • स्टेट आॅफ आर्ट अधिसरंचना एवं फिनीसिंग
  • गैर खेल क्रियाक्लापों के लिए बड़े फलेक्सीबल हाल/रिक्त स्थानएवं सम्बंधित सुविधाओं के रूप में लीगेसी प्रयोग में लिया जाता है.
Website of Ministry of Youth Affairs and Sports
Website of Tokyo 2020
Website of World Anti-Doping Agency
Website of National Anti-Doping Agency
Website of International Olympic Committee
Website of Lakshmibai National College of P hysical Education
Website of Netaji Subhas National Institute of Sports Patiala
Website of Paris 2024
India.gov.in
Website of Khelo India
Website of Fit India