Home > भा.खे.प्रा. स्टेडिया > इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर

इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर

Indira Gandhi Stadium Complex

जिम्नास्टिक

  • छत के रिसाव को रोकने के लिए ढलान की पुनः ग्रेडिंग एवं रिसाव के स्थान को बदलने के लिए मौजूदा छत की डिजानिंग एवं रिट््रोफिटिंग.
  • भूमितल से 30 मी. की उंच्चाई तक उसी को क्रियान्वित करना.
  • बदलाव के दौरान छत की ढांचे की मजबूती को सुनिश्चित करते हुए तथा अवयव के साथ पुराने ढांचे में कोई बदलाव न करते हुए इसके लिए जटिल सुरक्षा उपायों की आवश्यकता थी.
  • रिथमिक जिम्नास्टिक खेल हेतू वायु वेग 0.3 मी./एस से अधिक नही होगा.

 

भूमि क्षेत्र

:

110 एकड़

प्रकार

:

नई थ्री टीयर स्टेंडिग सीम छत के साथ इन्डोर स्टेडियम 

बैठने की क्षमता

:

115,000 फिक्स सीट

कुल फ्लोर क्षेत्र

:

18000 स्कवायर मी

प्रवेश/निकास

:

प्रथम फलोर तल स्तर के लिए  4 रेम्प, सीढ़ियों रहित एवं लिफ्ट

स्कोर बोर्ड

:

ईलेक्ट््रोनिक्स स्कोर बोर्ड एवं वीडियों स्करीन/विडियो क्यूब

खेल अनुशासन                      

:

बैडमिंटन, साईक्लिंग, जिम्नास्टिक, जूडो, स्पेकटाकरा, टेबल टेनिस, कुश्ती , वूशू

खेल सुविधाएं

:

जिम्नास्टिक के लिए लकड़ी ऐरिना एवं अन्य इंन्डोर खेल एवं गैर खेल क्रियाक्लाप

 

 

  • जिम्नास्टिक के लिए 2 वार्म-अप हाल
  • हरित फिचर भवन सहित भारत में बड़ा इंडोर स्टेडियम

कुश्ती

  • बैठने की क्षमता 6000
  • वार्म-अप हाल सहित नया इंन्डोर स्टेडियम
  • पूर्ण ऐयर कन्डिशन
  • वीआईपी, एथलीटों, दर्शकों, मिडिया एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए अन्र्तर्राष्ट््रीय मानक स्तर की सुविधाएं ।
  • स्टेट आॅफ आर्ट अधिसंरचना एवं एयर कंिडंशन, लिफ्ट, फायर फाईटिंग, फायर अर्लाम सिस्टम, पीए सिस्टम एवं आधुनिक खेल लाईट के साथ फिनिंसिंग 
  • बड़ा बहुउद्देशीय हाल(130 मी. ग 40मी.) लेगेसी प्रयोग हेतूआधुनिक खेल लाईट के साथ फिनिंसिंग

साईक्लिंग वेलोड््रम

  • देश में प्रथम बार एक इंन्डोर पूर्ण ऐयर कंडिशन साईक्लिंग वेलोड््रम टीम्बर ट््रेक ।
  •  प्रत्येक बैठने के स्थान से बेहतर दृष्टि लाईन के लिए रेखागणित के हिसाब से अनुसरण करते हुए घुमावदान बैठने का स्तर ।
  • खेल के मैदान में प्रवेश हेतू एथलीटों एवं अधिकारियों के लिए प्रवेश टनल
  • निर्माण के लिए बहुत कम समयावधि - 17 माह
  • स्टेट आॅफ आर्ट खेल लाईट एवं जनता को सम्बोधित करने का सिस्टम
  • श्रैणी हेतू पुष्टि करने के लिए निर्माण में परम सुनिश्चितता -अन्र्तर्राष्ट््रीय साईक्लिंग संघ द्वारा -।
  • देश में अपने प्रकार का प्रथम और विश्व में बिजिंग के उपरांत दूसरा मान्यता प्राप्त।
  • बैठने की क्षमता 3800
  • पुरा ढका हुआ एवं वातानुकूलित
  • 150 मी. लम्बाई की 2 अनुदैध्र्य मेहराब के साथ स्टील स्ट््रक्चर एवं क्रराउन उंचाई 33 प्रत्येक आर्च स्टील पाईप
  • मीटर 2.5 मी. की बनी हुई है ।
  • मौजूदा 333मी ट््रैक का 250 मी. बदलाव
  • वीआईपी, एथलीटों, दर्शकों, मिडिया एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए अन्र्तर्राष्ट््रीय मानक स्तर की सुविधाएं ।
  • स्टेट आॅफ आर्ट अधिसंरचना एवं एयर कंिडंशन, लिफ्ट, फायर फाईटिंग, फायर अर्लाम सिस्टम, पीए सिस्टम एवं आधुनिक खेल लाईट के साथ फिनिंसिंग
Website of Ministry of Youth Affairs and Sports
Website of Tokyo 2020
Website of World Anti-Doping Agency
Website of National Anti-Doping Agency
Website of International Olympic Committee
Website of Lakshmibai National College of P hysical Education
Website of Netaji Subhas National Institute of Sports Patiala
Website of Paris 2024
India.gov.in
Website of Khelo India
Website of Fit India