Home > भा.खे.प्रा. स्टेडिया > जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम

एथलेटिक्सः

  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के चित्र को प्रतिष्ठित करने के लिए एक अभिनव बैठने के स्थान के उपर छत के लिए डिजाईन उपलब्ध कराया गया है । यह विश्व में अपने आप में एकमात्र सबसे बड़ी कला है ।
  • स्टेट आॅफ आर्ट खेल लाईट एवं जनता को सम्बोधित करने का सिस्टम
  • एक तरह के दर्शकों से निजात पाने के लिए स्टेट आॅफ आर्ट लाईटिंग रात्रि समय के दौरान छत की कला को स्पष्ट करती है ।
  • एथलीट ट््रेक एवं ऐरीना से नीचे स्टेडियम के अन्दर उद्घाटन एवं समापन समारोह के प्रर्दशनकर्ताओं के लिए एक वातानुकूलित टनल ।
  • 512 काॅलम के स्टील जेकटींग के साथ विशेष रेट््रोफिटिंग
  • फेकाडे लाईट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 54000 स्.मी. मेहराब को कवर करती है जो स्टेडियम को ताज आकार प्रदान करती है ।
  • प्रकारः पीटीएफई मेहराब छत द्वारा कवर सीटों के साथ आउटडोर स्टेडियम

 

बैठने की क्षमता

:

60,000 फिक्स सीट

कुल फ्लोर क्षेत्र

:

43500 स्कवायर मी.

प्रवेश/निकास

:

नीचे के बैठने का स्थान, सिढ़ीयां, लिफट एवं एस्केलेटर के लिए उपर बैठनके के लिए 4 इंटेरियर रेम्प के लिए 14 रेम्प

स्कोर बोर्ड

:

ईलेक्ट््रोनिक्स स्कोर बोर्ड एवं वीडियों स्करीन/विडियो क्यूब

खेल विधा

:

एथलेटिक्स, भारात्तोलन, फुटबाल, वालीबला, तीरअंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रीकेट, लाॅन टेनिस, टेबल टेनिस, स्वस्थता केन्द्र

खेल सुविधाएं

:

सिन्थेटिक ट््रेक 9 लेन का , वार्म अप ऐरिया-ट््रेक एवं फिल्ड, वार्म अपन ऐरिया-थ्रोविंग स्वस्थता केन्द्र

लाईटिंग/ पी ए सिस्टम

:

स्पोर्टस लाईट एवं पीए सिस्टम

बैरियर फ्री एसेस

:

प्रवेश एवं आराम दायक सुविधाएं

  • सीढ़ीयों, मिडिया एवं एस्केलेटरके माध्यम से पश्चिमी प्रवेश पर वीआईपी एवं वीवीआईपी लाॅंज
  •  वीआईपी, एथलेटों, मिडिया एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए अन्र्तर्राष्ट््रीय मानकों के अनुसार 06 मिनट से कम समय अवधि में प्रवेश के सा नये अप्रोच रेम्प का डिजाईन कर सुविधा उपलब्ध । डिजाईनमें उच्च स्ट््रेन्थ स्टील प्लेटस युक्त देश्ज सुविध उपलब्ध । निर्माण में स्टील युक्त कार्य भारतीय स्थानीय एजेंसियों के माध्यम से किया गया । 

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-लान बाॅल

  • 04 सिन्थेटिक प्रतियोगिता ग्रीन्स आउटडोर स्टेडियम
  • 2500 दर्शकों के बैठने की क्षमता
  • विधुत्तिय स्कोर बोर्ड एवं वीडिया स्क्रीन
  • वीआईपी, एथलीटों, मिडिया एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए प्रवेश हेतू पूर्ण वातानुकूलित
  • उच्च मस्त खेल लाईट एवं पी सिस्टमOutdoor Stadium with Four Synthetic Competition Greens 

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-भारोत्तोलन

  • वास्तूकला एवं संरचानात्मक दोनों का यूनिक डिजाईन
  • बाहर से अण्डानुमाकार दिखाई देता है ।
  • डबल बेसमेंट पार्किंग के साथ दिल्ली में बडऋा आडीटोरियम है जिसे इस प्रकार से लिकेसी प्रयोग के लिए डिजाईन किया गया है ।
  • स्टेट आॅफ आर्ट खेल लाईट एवं जनता को सम्बोधित करने का सिस्टम
  • इन्डोर स्टेडियम- पूर्ण वातानुकूलित
  • 2172 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता
  • 300 पीसीयू के लिए 2 स्तरीय अंडरग्रांउड पार्किग सुविधा
  • 12 वार्म-अप स्टेशन एवं एक मुख्य पोडियम
  • ईलेक्ट््रोनिक्स स्कोर बोर्ड एवं विडियो स्क्रीन
  • बेरियर फ्री एसेस
  • वीआईपी, एथलीटों, मिडिया एवं तकनीकी अधिकारियों के लिए प्रवेश हेतू पूर्ण वातानुकूलित
  • स्टेट आॅफ आर्ट अधिसरंचना एवं फिनिसिंग
Website of Ministry of Youth Affairs and Sports
Website of Tokyo 2020
Website of World Anti-Doping Agency
Website of National Anti-Doping Agency
Website of International Olympic Committee
Website of Lakshmibai National College of P hysical Education
Website of Netaji Subhas National Institute of Sports Patiala
Website of Paris 2024
India.gov.in
Website of Khelo India
Website of Fit India